RRB group D 2019 RRB group D 2019 form rejected RRB group D 2019 application status RRB group D 2019 form rejection complaint RRB group D 2019 complain kaise karen RRB group D 2019 application reject ho gaya hai kis tarike se complaint Karen RRB group D 2019 rejected application array modification link Railway Group D recruitment 2019 form modification link railway group D 2019 form modification kaise karen railway group D 2019 complain kaise karen railway group D 2019 application status kaise check Karen railway group D 2019 form rejected application rejected complaint
RRB Group D: ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए ये सिर्फ एक भर्ती नहीं है इसमें वे अपना भविष्य देखते हैं क्योंकि ग्रुप डी जैसी बड़ी भर्ती 4-5 साल में 1 बार ही आती है.
हर साल करोड़ो लोग सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन करते हैं. खासकर रेलवे (RRB) जहां 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए हर साल हजारों भर्तियां निकलती हैं. लेकिन इस बार हजारों में नहीं लाखों की संख्या में रेलवे (RRB) ने भर्तियां निकालीं. रोजगार के मुद्दे पर घिरती आ रही मोदी सरकार ने पिछले साल रेलवे में बंपर भर्तियां निकालीं. इतना ही नहीं इस साल चुनाव से पहले सरकार ने बेरोजगारों के लिए लाखों भर्तियां का ऐलान किया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा, ''पिछले वर्ष हमने डेढ़ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है.'' पीयूष गोयल ने यह घोषणा इस साल जनवरी में चुनाव से पहले की थी. बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की तरफ से यह एक तोहफा था. लेकिन सरकारी भर्तियों का हाल जानने के बाद आप इसे तोहफा कहना पसंद नहीं करेंगे. सरकार भर्ती तो हर साल निकालती है लेकिन भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ होने के कारण लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ जाता है. एसएससी सीजीएल और यूपी पीसीएस का उदाहरण ही ले लीजिए. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के पेपर लीक होने के बाद जून में 10 भर्ती परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की थी.
0 Comments