Advertisement

मंच पर बोलने की कला को कैसे विकसित करें? Practical Training Part-2 Hindi

मंच पर बोलने की कला को कैसे विकसित करें? Practical Training Part-2 Hindi क्या आपको मंच पर बोलने ले डर लगता है?
Do you have the stage Fear?
यहाँ बताई गई 5 रणनीतियों को अपनाकर आप एक सफल वक्ता बन सकते हैं।


Practical training to learn to speak on stage.
मंच पर बोलने की कला सीखने का प्रशिक्षण।

यदि आप राजनीति में हैं या राजनीति में सफल होना चाहते हैं तो अपको सफल वक्ता बनना ही पड़ेगा, बिना सफल वक्ता बने आपको राजनीति में सफलता प्राप्त करने में काफी कठिनाई होगी। Institute Of Political Leadership मंच पर अपनी बात ज़ोरदार तरीक़े से रखने, speech लिखने और speech देने की Practical Training 2006 से राजनेताओं को दे रहा है।
इस ट्रेनिंग में आपको सप्ताह में एक दिन दो घंटे के लिए आना होगा, यदि आप चाहें तो हर दिन दो घंटे रोज भी आकर ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं।
ट्रेनिंग में यहाँ बताए गए सभी विषयों की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी तथा मंच पर बोलने का अवसर दिया जाएगा।
1. लीडरशिप की परिभाषा
2. अच्छे वक्ता बनने के लिए ज़रूरी गुण।
3. मंच पर ज़ोरदार speech कैसे दी जाए?
4. मंच पर बोलते समय अपनी भाषा को कैसे नियंत्रित रखें?
5. मंच पर बोलते समय Voice Modulation का सही उपयोग कैसे करें?
6. सफल वक्ता बनने क् लिए किन-किन बातें का ध्यान रखें?
7. लोग Knowledge होने के बाद भी मंच पर क्यों नहीं बोल पाते?
8. वाद- विवाद में भाग लेते समय किस प्रकार की तैयारी करनी होती है?
9. अपनी भाषाशैली कैसे सुधारे?
10. भाषण में भाषा का उतार चढ़ाव का नियंत्रण कैसे करें?
11. Pitch of Voice को कैसे बढ़ाया जाए?
12. मंच संचालन की कला को कैसे विकसित करें?
13. भाषण में मुहावरे और कहावतों का उपयोग कैसे करें?
14. लोगों को अपने भाषण के साथ कैसे जोड़े?
15. Just a minute Extempore का उपयोग करके भाषण कला सुधारना।
16. मंच पर होने वाले डर/ घबराहट को कैसे क़ाबू करें?
17. असरदार भाषण लिखने की कला।
18. यदि मंच पर बोलते समय भाषण भूल जाएँ।
19. अलग-अलग प्रकार के भाषणों की तैयारी कैसे करें?

इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 है।
ट्रेनिंग की fees 45000+ GST @ 18% है।
Institute Of Political Leadership
New Delhi YMCA, Gate No-1, Room No-2
1, Jaisingh Road, Connaught Place,
New Delhi-110001 , Near Parliament Street Police Station.
9211203000 , 9891299628
011-43108878
www.iplindia.org

Hindi

Post a Comment

0 Comments